CV Kaise Banaye: सिर्फ़ 10 मिनट में CV बनाने का सबसे आसान तरीक़ा, इस प्रकार बनाए तुरंत अपना बायोडाटा

CV Kaise Banaye नमस्कार साथियों आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं कि अगर आप अपना जॉब के लिए इंटरव्यू देने जाओ या फिर कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई करो और वहां पर आप अपने डॉक्यूमेंट के लिए जो तो आपको एक डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है जिसे कहते हैं व या फिर रिज्यूम कहा जाता है जिसे बायोडाटा कहा जाता है अगर वह आपके पास होता है तो आपका एक अलग ही इफेक्ट होता है जब के लिए इंटरव्यू में अगर वह आपके पास नहीं हो तो फिर आप में दिक्कत हो जाती है मनचाही नौकरी भी आप नहीं कर सकते हैं और यह किस प्रकार बना सकते हैं आप अपना रिज्यूम किस प्रकार बनाएंगे इसकी प्रक्रिया आज हम चर्चा करने वाले हैं आप अपनी मनचाही नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको रिज्यूम किस प्रकार से सेट करना है उसके ऊपर आजम चर्चा करते हैं और इसके बारे में जो संपूर्ण जानकारी है हम इसलिए एक में आपको बताने वाले हैं जो रिज्यूम बना कि वह रिज्यूम आपको कैसे बनाना है उसमें क्या-क्या लिखना है सभी जानकारी इसी लेख में हासिल है |

CV Kaise Banaye
CV Kaise Banaye

How To Create Curriculum Vitae (CV)

किस प्रकार आपको अपना रिज्यूम की शुरुआत करनी है आज हम उसके बारे में बात करते हैं कुछ लोग होते हैं जो रिज्यूम और उसकी एक ही मानते हैं लेकिन यह दोनों अलग-अलग होते हैं रिज्यूम में व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी को सरलतम तरीका से बताया जाता है लेकिन आपको बता दे कि जो CV होता है उसमें व्यक्ति की सभी जानकारी जैसे कि एजुकेशन अचीवमेंट जॉब डिटेल होगी स्किल आदि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जाता है रिज्यूम की तुलना में यह बड़े होते हैं और इनमें व्यक्ति के बारे में संपूर्ण जानकारी लिखी हुई होती हैं अब आपको बता दे कि आपको कौन-कौन सी जानकारी उसके अंदर लिखी होनी चाहिए |

Information In Curriculum Vitae

  • सबसे पहले कॉन्टैक्ट डीटेल्स जैसा कि आपका पता ईमेल आईडी मोबाइल नंबर |
  • उसके बाद आपका पर्सनल इनफॉरमेशन जैसे कि आपका नाम माता का नाम पिता का नाम मोबाइल नंबर ईमेल आईडी और आपका मैरिज स्टेटस |
  • उसके बाद आपका एड्रेस एड्रेस में आपका पता पोस्ट ऑफिस शहर जिला तथा एरिया का पिन कोड |
  • उसके बाद आपकी एक पासपोर्ट साइज फोटो |
  • जब ऑब्जेक्टिव की बात करें तो आपके जो करियर का क्या दृष्टिकोण है उसके बारे में लिखना है |
  • अगर हम बात करें आपका एजुकेशन के बारे में आपके पास एजुकेशन जो भी है उन सभी की जानकारी |
  • फिर आपका जो वर्किंग एक्सपीरियंस है वह भी आपको लिखना है आपके कार्य का अनुभव कहां से कितना लिया है |
  • अगर वर्किंग एक्सपीरियंस नहीं है तो आप इस कॉलम को खाली छोड़ दें |
  • इसकी आपकी स्किल आप किस कार्य में निपुण है वह भी आपको लिखना है |
  • Hobbies यानी आप किस चीज के लिए शौकीन है वह भी आपको लिखना है |

Format Of Curriculum Vitae

  • Candidate Name
  • Contact Details
  • Photo (Contact Details के सामने)
  • Job Objectives
  • Education
  • Working Experience
  • Skills
  • Hobbies
  • Personal Details
  • Signature

Curriculum Vitae Create in Mobile 

आप मोबाइल में किस प्रकार बना सकते हैं इस चीज को तो आपको बता दे की मोबाइल में बनाने के लिए बहुत सारे ऐप आते हैं उन ऐप से भी बना सकते हैं लेकिन आप इंटरनेट पर भी बना सकते हैं और इसको बनाने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट उपलब्ध है जहां आप अपनी डिटेल डाल करिए बना सकते हैं लेकिन प्ले स्टोर पर भी इसके काफी सारे ऐप मौजूद है आप उन्हें ऐप को डाउनलोड करके भी बना सकते हैं इंटरनेट पर यही वेबसाइट के माध्यम से भी आप जो इसके टेंप्लेट मौजूद है उनके माध्यम से भी प्रीमियम प्रकार का डिजाइन बना सकते हैं बहुत ही आकर्षक बना सकते हैं और आप इंटरनेट पर जाकर सर्च करें व कैसे बनाएं वहां भी आप बना सकते हैं |

Leave a Comment