Indane Gas Subsidy Check नमस्कार साथियों सरकार द्वारा जो आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवार परिवार है उनको कम दाम में गैस का सिलेंडर उपलब्ध करवाने की योजना चली जा रही है जिसके अंतर्गत उनके लिए दम तो वही लगता है लेकिन उनके खाते में जो अधिक राशि होती है वह सब्सिडी के रूप में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी जाती है ताकि उन्हें कम दाम में सिलेंडर मिल सके और वह अपना आर्थिक रूप से गुजर कर सकते हैं अब सरकार का यह मानना है कि सभी प्रकार के जो गैस कनेक्शन है उन पर सब्सिडी की राशि हम ऑनलाइन माध्यम से सीधे उनके खाते में जमा करें महिलाओं के खाते में और करने के लिए संपूर्ण है जानकारी वह आप इस लेख में प्राप्त करने वाले हैं और अब ऐसा भी आ चुका है भाई की आप घर बैठे अपने गैस कनेक्शन की कौन सी टंकी की सब्सिडी आई है कौन सी कि नहीं आई है यह सब डिटेल्स आसानी से चेक कर सकते हैं ऑनलाइन घर बैठे नीचे संपूर्ण प्रक्रिया दी गई है |

How To Indane Gas Subsidy Check
अगर आपके भी घर में इंडेन गैस का कनेक्शन है तो आज हम यहां बताने वाले हैं इंडियन गैस की सब्सिडी आपको किस प्रकार से करनी है यदि आपके घर में किसी भी दूसरी प्रकार की गैस का कनेक्शन है तो उसके बारे में भी हम एक नया आर्टिकल लेकर आएंगे बहुत ही जल्द आपको भी बता देंगे लेकिन इंडियन गैस की जो सब्सिडी है उसको चेक करने के लिए पोर्टल दिया गया है उसको पोर्टल के माध्यम से चेक किया जाता है इसकी संपूर्ण जानकारी है वह नीचे स्टेप बाय स्टेप दी गई है :-
- सबसे पहले आपको इंडियन गैस की जो ऑफिशल वेबसाइट है उसके ऊपर विकसित करना है |
- उसके बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के माध्यम से उसके अंदर लॉगिन करना है |
- लोगिन करने के लिए ओटीपी जाएगा ओटीपी के माध्यम से लॉगिन करना है |
- अब आपको लोगिन करने के बाद गैस कनेक्शन की संपूर्ण जानकारी आपके सामने दिखने लग जाएगी |
- अब आपको प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक करके गैस सब्सिडी के विकल्प का चयन करना होगा चयन करने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा नजारा होगा |
- अब आपके सामने इस वीकेंड को चुनने के बाद सब्सिडी की राशि और उसकी जो दिनांक है वह सभी की जानकारी आपके सामने खुल जाएगी और आपको दिख जाएगी |
- आप इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने बैंक खाते से मिलान भी कर सकते हैं और यह जो सब्सिडी आपकी कौन सी सब्सिडी कितनी तारीख को गई है आपके खाते में इन सब की जानकारी है |
Indane Gas Subsidy Check From Pahal Portal
अब हम आपको बताते हैं कि इंडियन गैस की जो सब्सिडी है वह पहला पोर्टल के माध्यम से किस प्रकार आप चेक कर सकते हैं उसकी भी जानकारी स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गई है :-
- सबसे पहले आपको इंडियन गैस की जो पहला पोर्टल की सब्सिडी वेबसाइट है उसके ऊपर विकसित करना है इसको ओपन करना है |
- अब आपको पोर्टल में दिए गए ऑप्शन में 17 अंकों का जो आपका गैस का कनेक्शन का नंबर होता है वह दर्ज करना है |
- इसके बाद आपके सामने एक पॉप मैसेज दिखाई देता है जिसमें आपके गैस कनेक्शन की संपूर्ण जानकारी आती है और उसके अंतर्गत बताया जाता है कि आपकी सब्सिडी में रजिस्टर्ड है या नहीं |
- अगर आपकी यह रजिस्टर्ड है सब्सिडी में तो आपको चेक करने के लिए वहां दिख जाएगा ऑप्शन |
Indane Gas Subsidy Check From Call
अब हम बात करते हैं कि आप कॉल के माध्यम से अपने गैस की सब्सिडी के बारे में पता कर सकते हैं कॉल के माध्यम से आपके कौन-कौन से नंबर है जिनके बारे में से आप कॉल करके पता कर सकते हैं :-
- इन्डेन गैस:- 1800233555
- एचपी गैस:- 1800233555
- भारत गैस:- 1800224344
Indane Gas Subsidy Check Link
Official Website – Indane Gas